सुप्रभात : आज का पंचांग पढ़ें, इस भजन के साथ करें सूर्यदेव की वंदना और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल
सूर्योदयः- प्रातः 06:45:00
सूर्यास्तः- सायं 05:15:00
5 दिसंबर 2021, रविवार,विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943,सूर्य उत्तरायण, हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष माह,शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि 09:29:13 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि, प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं। मूल नक्षत्र 25:11:00 तक तदोपरान्त पूर्वा अषाढ़ा नक्षत्र, मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं। शूल योग 24:06:10 तदोपरान्त गंड योग, शुभ गुलिक काल 02:47:00 P. M से 04:05:00 P.M तक, रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें, आज का राहु काल 04:05:00P.M से 05:23:00 P.M तक, इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।
आज करें इस भजन के साथ भगवान सूर्य देव की वंदना
आज का राशिफल
मेष राशि- आज आपके मन में वाहन, जमीन आदि खरीदने का विचार आ सकता हैं। यदि आप व्यापारी हैं, तो आज आपको किसी फर्म की या तो एजेंसी मिल सकती है, या फिर आपका कोई उद्देश्य पूर्ण होने वाला हैं।
वृष राशि- आज आप की व्यर्थ में ही भागदौड़ हो सकती है। यदि आपके अधीनस्थ कर्मचारी काम करते हैं,तो आज उनको लेकर आप अशान्त रह सकते हैं। यदि आप मार्केटिंग का काम करते हैं,तो आज परिश्रम अधिक लाभ कम होने की संभावना है।
मिथुन राशि-आज आप अपने प्रतिद्वंद्वी को लेकर चिंता में रह सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं,तो आज स्थानांतरण की संभावना बनती है। यदि आप किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं,तो आज आपको सम्बंधित विधा से प्रसिद्धि मिल सकती है।
कर्क राशि- आज आप अपनी नौकरी ,व्यापार संबंधी समस्या कारक वर्तमान परिस्थिति से,जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकते हैं। आपके मन में आज अशान्ति और स्वभाव में उग्रता रह सकती है।
सिंह राशि- यदि आप लेखन,वाचन, उद्बोधन आदि कार्यक्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपकी कार्य शैली में बहुत अच्छा निखार रहने वाला है। यदि आप किसी प्रेम-प्रसंग में हैं,तो आज आप प्रेमी के संग,समय व्यतीत करने के लिए अति उत्सुक रहेंगे।
कन्या राशि-आज आपका झुकाव भौतिक संसाधनो की ओर अधिक रह सकता है। आप किसी पसंदीदा वस्तु विशेष की खरीदारी भी कर सकते हैं। यदि आप नौकरी,व्यवसाय संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं,तो उसमें आज आपको किसी से बहुत बड़ी मदद मिल सकती है।
तुला राशि-आज आपको सहकर्मियों से बहुत अच्छा सहयोग मिलने वाला है। यदि आप आन लाइन on line संबंधी किसी व्यापार की योजना बना रहे हैं,तो आज आपको कोई बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलने वाला है और पहिले से ही on line व्यापार कर रहे हैं, तो आज आपको अच्छी उपलब्धि मिलने वाली है।
वृश्चिक राशि-आज आप धन प्रबंधन की दिशा में किसी जानकार से विचार-विमर्श कर सकते हैं। आप का रुका हुआ धन भी आज वापस आ सकता है। यदि आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं, तो आज आपको किसी बड़े अधिकारी से कोई बिशेष सहयोग मिलने वाला है।
धनु राशि-आज आप किसी कार्य को लेकर धन संबंधी बड़ा जोखिम उठा सकते हैं,अतः निर्णय सोच समझकर ही लें। यदि आप शोध के कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं,तो आज आप किसी अच्छे नतीजे पर पहुंच सकते हैं।
मकर राशि-आज आप के मन में असामान्य विचार आ सकते हैं, विचारों पर नियंत्रण रखें। यदि आप अविवाहित हैं,तो आज आपको रिश्ता मिल सकता है। आज आपको धन निवेश करने से भी बचना चाहिए।
कुम्भ राशि-यदि आप वेरोजगार हैं, तो आज आप किसी न किसी रोजगार से जुड़ रहे हैं। आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं, और आपकी पदोन्नति लम्बित है तो आज आपका प्रमोशन होने वाला है।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आप जिस किसी भी कार्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं,उसमें आज,आपको पदोन्नति, उन्नति, प्रगति मिलने वाली है। यदि आप खेल,लेखन,नाट्य,कला आदि क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं,तो आज आपको सरकार से विशिष्ट प्रोत्साहन धन राशि मिल सकती है।
परिचय :
संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001
कोरोना… #ओमिक्रोन : नए वेरिएंट से निपटने के लिए 40+ के लोगों को लगे वैक्सीन को बूस्टर डोज, जानिए कब और क्यों लगती है बूस्टर डोज