सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचांग, सुनिए हनुमान चालीसा और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए अपना आज का राशिफल
मोक्षदा एकादशी व्रत, श्री गीता जयंती, सर्वार्थ सिद्धि योग, मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है। हर साल मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर गीता जयंती के तौर पर मनाया जाता है। यही एक ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। पूरे विश्व में और किसी ग्रंथ की जयंती नहीं मनाई जाती है।
सूर्योदयः- प्रातः 06:47:00
सूर्यास्तः- सायं 05:13:00
14 दिसम्बर 2021, मंगलवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य दक्षिणायन, हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष माह, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि 06:41:00 तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि
एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं । अश्विनि नक्षत्र 28:40:22 तक तदोपरान्त भरणी नक्षत्र, अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं। परिघा योग 30:27:40 तक तदोपरान्त शिवा योग, शुभ गुलिक काल 12:15:00 से 01:33:00 तक, आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। आज का राहु काल 02:50:00 से 04:08:00 तक, एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
श्री हनुमान चालीसा सुनें सोनू निगम के साथ
आज का राशिफल
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए सभी मामलों में अच्छा रहेगा। भाग्य का साथ होने से लम्बे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। व्यवसाय वर्ग से जुड़े हुए लोगों को धन लाभ होगा।नौकरी वर्ग आप जुडे हैं, तो उन्नतिकारक अवसर प्राप्त होंगे।
वृष राशि-आज आपको संयम में रहने की विशेष जरूरत है। अन्यथा आप किसी बहुत बड़े विवाद में उलझ सकते हैं। आज आपको पैसों के मामले में भी सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्कता है। मिथुन राशि-आज आप किसी लाभकारी व्यव्यस्था से जुड़ सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपके दैनिक मानदेय में वृद्धि की संभावना बन रही है। पिता या किसी पूर्वज के अच्छे कामों की वजह से आज आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है।
कर्क राशि-यदि आप राजकीय कर्मचारी हैं,तो आज आपको सम्बंधित विभाग से प्रशस्ति पत्र या पदोन्नति मिल सकती है। किसी निजि परिजन के कारण भी आपको खुशी मिलने की संभावना है। सिंह राशि-आज आपका स्थानपरिवर्तन संभव है। कार्यो में बेवजह की रुकावटों की भी संभावना है। यदि आप व्यवसायी हैं, तो आज आपका व्यापारिक संबंध किसी दूसरे शहर से जुड़ सकता है।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आपको नियमित कार्यों में ही ध्यान लगाना चाहिए। किसी भी जोखिम वाले काम को हाथ में न लेना उचित रहेगा।
तुला राशि-आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। यदि आप रोजगार संबंधी किसी योजना पर विचार बना रहे हैं, तो आज आपको किसी व्यक्ति के द्वारा बहुत अच्छा सहयोग मिल सकता है।
वृश्चिक राशि-आज आप काफी सकारात्मक और ऊर्जावान बने रहेंगे। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी करने वालों को पदोन्नति के और व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को नये अवसर प्राप्त होंगे।
धनु राशि-आज का दिन वैसे तो आपके लिए शुभ है।लेकिन धन/पैसों संबंधी मामलों में सावधानी की जरूरत है। अन्यथा धनहानि सम्भव है।
मकर राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आपके सभी प्रस्तावित कार्य पूर्ण होंगे। यदि आप विधार्थी हैं, तो आज आपको अपेक्षित अवसर प्राप्त होंगे।
कुम्भ राशि-यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आपको रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, अतः आज आपको प्रयास में तेजी लाने चाहिए। आपका कहीं धन रुका हुआ है,तो आज वापसी की काफी संभावनाएं बन रही है।
मीन राशि-आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। खासकर यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं,तो घर में ही आराम करें। किसी के साथ वाद-विवाद होने की भी संभावना बन सकती है, अतः आज आपको संयम से रहने की आवश्यकता है।
आपका दिन शुभ हो
परिचय :
संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001