सुप्रभात, पढ़िये आज का पंचांग, सुनिए भगवान सूर्य देव को प्रसन्न कर देने वाले भजन, देखिए आज का इतिहास और जानिए और भी बहुत कुछ

11जुलाई 2021, रविवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः 1943, आयनः उत्तरायण, वर्षा ऋतु, आषाढ़ माह, पक्षः- शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि 06:36:20 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि, तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं। नक्षत्रः- पुष्य 26:22:18 तक तदोपरान्त अश्लेषा नक्षत्र, नक्षत्र स्वामीः- पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं तथा अश्लेषा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं। योगः- हर्षण 16:29:59 तदोपरान्त वज्र, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 03:54:00 P. M से 05:38:00 P.M तक, दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। राहुकालः- आज का राहु काल 05:38:00P.M से 07:21:00P.M तक, तिथि का महत्वः- इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है। सूर्योदयः- प्रातः 05:14:00, सूर्यास्तः- सायं 06:46:00

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

विश्व जनसंख्या दिवस

सूर्यदेव की इस वंदना को सुनने से आपकी सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं।

https://youtu.be/-1andvHbXTM

आज का इतिहास

1922 – हॉलीवुड बाउल की शुरुआत।
1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काईलैब विखंडित होकर आस्ट्रिया के पश्चिमी तट के समीप समुद्र में गिरी।
2002 – चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
2003 – लाहौर में ‘दोस्ती बस’ और दिल्ली से ‘सदा-ए-सरहद’ बस का परिचालन हुआ।
2004 – एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन बैंकॉक में। मुम्बई उपनगरीय में 7 रेल बम विस्फोट हुये। पाक अधिकृत कश्मीर हास्यास्पद चुनाव सम्पन्न।
2007 – चर्चित चित्रकार एम.एफ़. हुसैन ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
2008 – पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रान्त में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में 11 लोग घायल हुए।

आज के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
1920 – वी. आर. नेदुनचेज़ियन – तीन बार तमिल नाडु राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहे।
1902 – सरदार बलदेव सिंह – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री थे।
1857 – सी. शंकरन नायर – भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

आज के दिन हुए निधन
2003 – भीष्म साहनी – भारतीय लेखक।
2011 – सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे – परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
1957 – आगा ख़ाँ तृतीय – शियाओं के निजारी इस्माईली मत के आध्यात्मिक नेता थे।
1912 – फ़र्डिनांड मोनोयेर – प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *