पीवी सिंद्धू के फैन्स के लिए खुशखबरी, शादी की तारीख आई सामने, जानें कब और कहा होगा विवाह
नई दिल्ली । भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने चाहने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। सिंधु 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं एक अनुभवी आईटी पेशेवर हैं।
सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया, दोनों परिवारों ने काफी समय से एक-दूसरे को जाना है, लेकिन शादी की बात एक महीने पहले ही तय हुई। जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है, इसलिए दिसंबर का महीना शादी के लिए सबसे उपयुक्त लगा। उन्होंने आगे बताया कि शादी के बाद सिंधु तुरंत अपनी ट्रेनिंग पर वापस लौट जाएंगी, क्योंकि अगला सीजन उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
वेंकट दत्ता साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनकी कंपनी बड़े बैंकों को तकनीकी समाधान प्रदान करती है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने सिंधु ने इसी कंपनी के नए लोगो का अनावरण किया था। साईं इससे पहले जेएसडब्ल्यू और सौर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में भी काम कर चुके हैं।
सिंधु और साईं की शादी उदयपुर के एक भव्य महल में होगी। शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। पीवी सिंधु भारत की सबसे सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, उन्होंने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है। सिंधु के प्रशंसक उनकी शादी की खबर से बेहद खुश हैं और उन्हें उनके नए जीवन के लिए बधाई दे रहे हैं।