काशीपुर… वाह जी: जिंदा पति को मृत दिखा कर लगवा दी पेंशन, केस दर्ज
काशीपुर। जिंदा पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पत्नी और सास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर मोहल्ला काजीबाग निवासी उबेदुर्रहमान अंसारी पुत्र शमशाद हुसैन ने सीआरपीसी के तहत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि मोहल्ला कटोराताल निवासी खैरुलनिशा पत्नी मो. इकबाल व अन्जुम इकबाल पुत्री मो. इकबाल ने गलत तरीके खुद को विधवा दिखा दिया। खैरुलनिशा ने कागजों में अपने पति मो. इकबाल को जीते जी मृत दिखाकर विधवा पेंशन का फार्म भरा, जो विभाग कर्मचारियों की मिली भगत से एक षड़यंत्र के तहत स्वीकार भी हो गया। जिसके बाद वह नियमित विधवा पेंशन का अनुचित लाभ ले रही है।
उबेदुर्रहमान ने बताया कि खैरुलनिशा की पुत्री अन्जुम इकबाल कम्प्यूटर की अच्छी जानकार है। खैरुलनिशा ने अपनी बेटी अन्जुम इकबाल के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किये और अपने हक में विधवा पेंशन स्वीकृत करायी है। जबकिए खैरुलनिशा का पति मोण् इकबाल आज भी जीवित है।