…तो क्या सरकार को पहले ही हो गया था निजी अस्पतालों में सरकारी कार्डों के दुरुपयोग का अहसास, इसीलिए बंद कर दिए गए हिमकेयर कार्ड, हिमाचल के कांगड़ा व ऊना में चल रह ईडी की रेड

शिमला। बुधवार को हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब समेत 19 जगहों पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम में 40 वाहनों में 150 अधिकारी शामिल हैं। टीम कांगड़ा और ऊना में अलग —अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

ईडी की टीम आयुष्मान भारत योजना में अनियमितताओं को लेकर नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी अस्पताल की जांच कर रही है। इसके अलावा टीम देहरा से 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के नेता घर और उनके अस्पताल में दस्तावेज खंगाल रही है।

हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से पुष्पवर्षा और जमीन पर सीएम ने धोए पैर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

कांगड़ा में ही ईडी की टीम द नर्सिंग हॉस्पिटल नगरोटा बगवां में भी रेड कर रही है। यहां पर भी सुबह से ईडी की रेड जारी है। वहीं सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा के एमडी डॉ. प्रदीप मक्कड़ के घर पर भी ईडी की रेड जारी है। आरएस बाली के घर व अस्पताल के बाहर CRPF के जवान तैनात हैं। अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है। उधर, ऊना जिला में भी ईडी की टीम ने श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर रेड की है। टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे और अस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है। ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त ED की टीम मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है। यह ठिकाना भी इसी अस्पताल से जुड़ा है।

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो…

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने बीते सप्ताह ही प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर कार्ड के तहत निशुल्क उपचार पर रोक और इसमें सुधार करने का निर्णय लिया था। संभव है कि सरकार को पहले ही गड़बड़ियों का अंदेशा हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *