बागेश्वर न्यूज : कोरोना से निपटने को उचित कदम उठा रही सरकार : शिव सिंह बिष्ट
बागेश्वर। भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा है कि कोविड से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। प्रत्येक परिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है तथा चरणबदध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस इन कार्यों में अनर्गल बयानबाजी करके व्यवस्थाओं को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।
एक पत्रकार वार्ता में शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश व राष्टीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में कोविड से प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है। जिला कार्यालय में कंटोल रूम स्थापित किया गया है जहां प्रभावित की शिकायत सुनकर मदद की जा रही है। कहा कि कोविड के चलते मुफत खादयान्न योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा सभी कार्ड धारकों को तीन माह तक बीस किग्रा राशन मुफत दिया जा रहा है। इसके अलावा दाल पोषित योजना प्रारंभ की गई है। आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि कालाबाजारी के चलते कुछ क्षेत्रों में आक्सीजन व दवाइयों की कमी हुई थी परंतु अब इसे सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लापरवाही भी कोविड में बढ़ोत्तरी कारण है।
इस दौरान कोविड कंटोल रूम प्रभारी इंद्र सिंह फस्र्वाण, सहायक प्रभारी रतन रामानी, प्रकाश साह
उपस्थित थे।