लालकुआं…नई शिक्षा नीति के नाम पर पूरी शिक्षा व्यवस्था का निजी करण करना चाह रही सरकार : आइसा

लालकुआं। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ‘आइसा’ की एक बैठक दीपक बोस भवन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 5 मार्च को नई शिक्षा नीति को लेकर रामनगर में होने जा रही जिला स्तरीय संगोष्ठी की तैयारी और भागीदारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजित होंगे।


बैठक को संबोधित करते हुए आइसा के नैनीताल जिला संयोजक धीरज कुमार ने कहा कि, “नई शिक्षा नीति के नाम पर केन्द्र सरकार पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही निजीकरण के हवाले करना चाहती है। शिक्षा पर बजट लगातार कम किया जा रहा है जबकि शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि, “उत्तराखण्ड सरकार युवाओं के सपनों को ध्वस्त करने में लगी है, सरकार की नाक के नीचे हर भर्ती घोटाले का शिकार हो रही है। और राज्य सरकार भर्ती घोटालों को रोकने और निष्पक्ष जांच में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।”
आइसा नेता विकास सक्सेना ने कहा कि, “शिक्षा और रोजगार सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए लेकिन सरकारें लगातार इससे पीछे हाथ खींच रही हैं। छात्र युवाओं को एकजुट होकर इसके लिए संघर्ष तेज करना होगा।”


बैठक में आइसा के सघन सदस्यता अभियान, विभिन्न यूनिटों के सम्मेलन, 5 मार्च को रामनगर में आयोजित होने वाली संगोष्ठी, भगत सिंह -राजगुरू -सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई। बैठक में धीरज कुमार, विकास सक्सेना, सुहानी, गोविन्द, ललित मटियाली, कमल जोशी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सिरमौर के राजगढ़ में गरजे सुक्खू : लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *