नालागढ़…रामशहर कॉलेज की छात्राओं के प्रदर्शन के बाद जागी सरकार, ठेकेदार ने पहुंचकर किया कॉलेज की बिल्डिंग का भूमि पूजन

नालागढ़। पूर्व सीएम द्वारा शिलान्यास करने के बावजूद पांच साल से नहीं बन सके रामशहर के डिग्री कालेज के निर्माण की उम्मीद छात्र आंदोलन के बाद अब जगने लगी है। आज भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार ने रामशहर पहुंच कर उस स्थान पर भूमि पूजन कराया जहां पर यह भवन बनना है।


आपको बता दें कि रामशहर कॉलेज का शिलान्यास पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया गया था लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी को भाजपा की जयराम सरकार ने कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया।

सैकड़ों बच्चे स्कूल के दो कमरों में पढ़ने को मजबूर है। अब वर्तमान सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिन चल रहे है तो एक ठेकेदार आकर कॉलेज की बिल्डिंग के भवन का भूमि पूजन कर गया है। दावा किया गया है कि करता है कि 1 साल में इस कॉलेज की बिल्डिंग को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों के गले से नीचे यह दावा उतर नहीं पा रहा है। उनका कहना है कि 5 सालों में तो सरकार ने कुछ किया नहीं लेकिन अब जब आखिर के दिन चल रहे हैं तो कॉलेज की बिल्डिंग के भूमि पूजन के नाम पर दिखावे किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


आपको बता दें कि रामशहर कॉलेज बिल्डिंग की मांग को लेकर कॉलेज की सैकड़ों विद्यार्थियों ने रामशहर में नालागढ़ रोड पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था । प्रोफ़ेसरों के डेपुटेशन पर भेजने को लेकर भी मांग उठाई थी।


छात्राओं के प्रदर्शन के दूसरे दिन ही एक ठेकेदार रामशहर कॉलेज में पहुंचा और कॉलेज की बिल्डिंग का भूमि पूजन करके उसे 1 साल में पूरा करने का दावा कर गया। ठेकेदार ने बताया कि इस बिल्डिंग पर 8 करोड़ 44 लाख खर्च किए जा रहें है। संबंधित ठेकेदार का कहना है कि कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य नवरात्रो में एक सप्ताह बाद शुरू करवा दिया जाएगा।


रामशहर वासियों व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है कि प्रदेश की भाजपा की सरकार ने कॉलेज की बिल्डिंग को बनाने के लिए 5 सालों में तो कोई गंभीरता नहीं दिखाई और अब जब सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिन चल रहे हैं तब जाकर एक ठेकेदार को भेजकर कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण कार्य को करवाने का दिखावा किया जा रहा है। यहां तक कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने रामशहर नालागढ़ मार्ग को ही आधे घंटे तक जाम कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास


आपको बता दें कि कॉलेज की बिल्डिंग के भूमि पूजन को लेकर संबंधित ठेकेदार की टीम तो पहुंची थी लेकिन आधिकारिक तौर पर ना तो पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन या कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था और ना ही सरकार का कोई प्रतिनिधि ही मौके पर पहुंचा था। जिसके चलते लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि चुनावों के चलते लोगों को लुभाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और कॉलेज की बिल्डिंग के भूमि पूजन के नाम पर लोगों धोखा किया जा रहा है।


स्थानीय लोगों व छात्रों ने कहा है कि अगर कॉलेज की बिल्डिंग का कार्य शुरू हो जाए तो बहुत अच्छा है और उसका फायदा 1 वर्ष बाद लोगों को मिल जाएगा लेकिन अगर यह दिखावा है तो क्षेत्रवासी व छात्र छात्राएं एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को भी मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *