टिहरी गढ़वाल: जौनपुर के अलमस गांव में झूल रही 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आकर दादा-पोते की मौत,ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश
न्यू टिहरी। टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र के अलमस गांव में झूलती 11 केवी की बिजली की लाइन की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई। मृतक युवक गिरीश युवा कांग्रेस के स्थानीय नेता भी बताये जा रहे हैं। इस घटना से जहां गांव में शोक की लहर है, वहीं ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के प्रति भारी रोष बना है। देर शाम तक ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक निगम के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।
ग्राम अलमस निवासी 62 वर्षीय कुंवर सिंह अपने पोते 22 वर्षीय गिरीश के साथ कल शाम को खेत से लौट रहे थे कि अचानक गिरीश का हाथ झूल रही 11 केवी की विद्याुत लाइन से टकरा गया। वह करंट की चपेट में आ गया। गिरीश की चीखा तो उसके पीछे आ रहे दादा कुंवर सिंह दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान कुंवर सिंह भी लाइन की चपेट में आ गये, जिस कारण दोनों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जबकि युवा कांग्रेस ने भी अपने साथी की मौत के बाद बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक महावीर रांगड़, बिजली विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। और नाराज लेागों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।