शहादत को सलाम : दो महीने बाद होनी थी शादी, बहनों राखी रह गईं, दादी के सामने उठेगी पोते की अर्थी
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव निवासी वन पैरा स्पेशल फोर्स के लांसनायक शर्मा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। 26 वर्षीय प्रवीण की दो महीने बाद अक्टूबर माह में शादी होनी थी। इधर रक्षाबंधन से आठ दिन पहले घर के इकलौते बेटे की शहादत से घर ही पूरे इलाके में गर्व मिश्रित शोक की लहर है। शहीद प्रवीण शर्मा उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव के रहने वाले थे। शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक की टीम में शामिल थे। देर शाम भारतीय सेना की ओर शहीद उनके परिवार को प्रवीण की शहादत की सूचना दी गई। सोमवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार शहीद प्रवीण शर्मा की दो महीने बाद अक्टूबर में शादी थी। उनके शहीद होने की शनिवार देर रात सूचना मिलने से समूचा क्षेत्र शोक में डूब गया है। रविवार को पूरा दिन उनके उनके घर पर सांत्वना देने पहुंचने वाले लोगों का तांता लगा रहा। सभी उनकी पार्थिव देह के आने की इंतजार में हैं। मई महीने में ही प्रवीण छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे।
बताया जा रहा है कि शहीद प्रवीण शर्मा के पार्थिव देह को विमान से श्रीनगर से चंडीगढ़ लाया जाएगा और वहां से नाहन लाया जाएगा। नाहन से फिर पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पालू लाई जाएगी। एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शायद पार्थिव देह सोमवार तक ही राजगढ़ पहुंच पाएगी। इसलिए सोमवार को ही अंतिम संस्कार हो पाएगा। उनकी दो विवाहित बहनें हैं। एक उनसे बड़ी है और दूसरी उनसे छोटी।
सोलन का वार्ड 12 उपचुनाव : बहुत कुछ हुआ, अभी काफी बाकी
शहीद प्रवीण शर्मा वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे और पदोन्नति पाकर लांस नायक पद पर पहुंचे थे। उनके पिता राजेश शर्मा किसान हैं और गांव में दुकान भी करते हैं। उनकी माता रेखा शर्मा गृहणी है, जबकि उनकी दादी चम्पा शर्मा भी अभी तक स्वस्थ है और पोते के शहीद होने की सूचना से स्तब्ध हैं। उनकी दो विवाहित बहनें पूजा व आरती भी है। दोनों बहनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि रक्षाबंधन के एक सप्ताह पहले ही उनके इकलौते भाई ने इस संसार को अलविदा कह दिया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लांस नायक प्रवीन शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवदेनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद के परिवारजनों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सोलन के वार्ड 12 के पार्क में बच्चों से तेजपाल नेगी की हंसी ठिठोली
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से पार्थिव देह को लाने के लिए एंबुलेंस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ को भी उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को पैतृक गांव पालू में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मानव और वन्यप्राणियों के प्रेम की गाथा है सिरमौर का विलुप्तप्राय: सिंहटू नृत्य