अल्मोड़ा ……….नौ अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे गुरिल्ले- ब्रह्मानंद डालाकोटी

अल्मोड़ा – आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी ने बताया है कि एस एस बी गुरिल्लों द्वारा 9अगस्त को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कूच किया जायेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरिल्ले नौकरी, पैंशन की मांग को लेकर विगत 17सालों से आंदोलनरत हैं , अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में गुरिल्लों के धरने को 5000 दिन से भी अधिक दिन हो गये हैं।पूर्व सरकारों ने गुरिल्लों के लिए कुछ शासनादेश भी जारी किये तथा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरिल्लों के समायोजन हेतु अनेक निर्णय लिए गये किन्तु न तो शासनादेश पूरी भांति लागू हुए न उच्च स्तर पर लिए गये निर्णयों,आदेशों पर संबंधित विभागों ने कार्यवाही की,विगत लंबे समय से गुरिल्लों द्वारा विभिन्न माध्यमों से सरकार एवं सचिवालय में पहल की कोशिश की जा रही है लेकिन संगठन के पदाधिकारियों को न तो मुख्य सचिव से मिलने का अवसर मिला न उनके ज्ञापनों पर कार्यवाही हुई।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी पत्रों पर विभागों ने कार्यवाही नहीं की सरकार में अनेक मंत्रियों ने जहां मुलाकात का अवसर प्रदान नहीं किया वहीं जो मिले भी उन्होंने क्या किया उसके जबाब में कुछ उत्तर नहीं दिया गुरिल्लों द्वारा 23जून से 26जुलाई तक पूरे उत्तराखंड में एक रथयात्रा का आयोजन किया गया तथा हर दिन राज्य और केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर मांगों से अवगत कराया गया किंतु सरकार से कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने से गुरिल्लों द्वारा मुख्यमंत्री आवास कूंच का निर्णय लिया है तथा गुरिल्लों द्वारा उसी दिन आंदोलन के आगे के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *