पिथौरागढ़… घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला, बाल-बाल बची
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से सटे सिल्पाटा गांव में खेत में घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया। दिनदहाड़े गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त करने और गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
गुरुवार को सिल्पाटा गांव में बबिता पुनेठा, पत्नी नवीन पुनेठा घर से 50 मीटर दूर खेत में घास काट रही थी। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान पास में ही दूसरे खेत में काम कर रहीं महिलाओं व अन्य ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाया। जिससे गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया और महिला की जान बच गई।
गुलदार के हमले में महिला के हाथ में हल्की चोट आई है। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को घर भेज दिया गया है। वहीं, दिनदहाड़े गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इधर, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि सिल्पाटा गांव में महिला पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। उन्होंने गुलदार प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों से अलर्ट रहने के साथ ही अकेले घर से बाहर न जाने की अपील की है।