हिमाचल…नालागढ़ स्थित गुरूकुंड गौशाला के प्रधान और गुरूद्वारे के सेवक पर धारदार हथियारों से हमला, जबरन वसूली का मामला आ रहा सामने
नालागढ़। यहां के गुरु कुंड गौशाला में गुरु कुंड के कमेटी सदस्यों व गुरुकुंड गुरुद्वारा साहिब के सेवक पर जानलेवा हमला हो गया। बताया जा रहा है कि गुरुकुण्ड गौ शाला में आज भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसको लेकर गुरुकुंड गौशाला के सदस्य वहां मौजूद थे।
वहां पर गुरुकुंड गौशाला के प्रधान व गुरु कुंड गुरुद्वारा साहिब के सेवक की किसी अन्य व्यक्तियों के साथ कहा सुनी हुई तो विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच झगड़ा हो गया।
आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसके बाद नालागढ़ से 40 से ज्यादा लोगों को हथियारों के साथ मौके पर बुला लिया, उन्होंने पहले तो गौशाला के दरवाजों को तोड़ा और उसके बाद गौशाला के प्रधान व गुरुद्वारा के सेवाक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया।
हमले में गोशाला के प्रधान व गुरुकुल गुरुद्वारा के सेवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में जब हमने गुरुकुंड गौशाला के प्रधान महेंद्र सिंह से बातचीत की तो उनका कहना था कि पहले दो लोग गौशाला में आए उनहोंने ही पहले उनके साथ झगड़ा किया फिर नालागढ़ से 40 से ज्यादा लोगों को तेजधार हथियारों के साथ मौके पर बुलाकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। अभी भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उन्होनें कहा कि नालागढ़ से कुछ गुंडे आकर गौशाला से पैसों की डिमांड करते हैं जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उनके ऊपर हमला कर दिया गया।