#हल्दूचौड़…कहिए महोदय : सीओ ने जानीं पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की राय, अपराध व हादसों पर कैसे लगे लगाम

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। नव नियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वेश पंवार ने रविवार को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा भी दिलाया।


पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम पंचायत स्तर की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं में निरन्तर बढ़ रहे नशे का प्रचलन बेहद गम्भीर समस्या बन रहा है, जिसकी ओर पुलिस तो ध्यान दे ही रही है किन्तु इस पर पंचायत के सम्मानित प्रतिनिधियों को भी गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नीतिगत तरीके से प्लानिंग बना कर नशे के सौदागरों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नकेल कसी जाएगी।

उत्तराखंड…ब्लैक फंगस: प्रदेश के इस चिकित्सालय में कई दिन बाद सामने आया ब्लैक फंगस का नया केस, कुल मरीजों की संख्या हुई 580,अब तक 131 की हो चुकी है मौत

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष ने निरन्तर बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने व पूर्व में हुई चोरियों का शीघ्र खुलासा किये जाने व बगैर सत्यापन के फेरी कर रहे आपराधिक प्रवृत्ति के ब्यापारियों की क्षेत्र में निरन्तर बढ़ रही आवाजाही पर अंकुश लगाने की बात कही। ग्राम प्रधानों ने भी अवैध शराब स्मैक समेत तमाम प्रकार के नशों के निरन्तर बढ़ रहे अवैध अड्डो पर अंकुश लगाने व राजमार्ग निर्माण करा रही सद्भाव कम्पनी की हीलाहवाली के चलते निरन्तर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की माग की।

सितारगंज…दुस्साहस : नाबालिगा को उठा लेगया युवक, पुलिस ने घेरा तो तान दी लोडेड पिस्टल, फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

गंगापुर कबड़वाल के ग्राम प्रधान ललित सनवाल ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में बगैर पुलिस सत्यापन के विभिन्न प्रकार के उत्पादों की फेरी लगा रहे बाहरी राज्यों के फेरीवालों के अलावा तमाम प्रकार के व्यवसाय में लगे मजदूरों का सत्यापन कराए जाने व जिस क्षेत्र में उक्त लोग अपना कारोबार कर रहे हैं। वहां के प्रतिनिधियों को उसकी जानकारी मुहैया कराए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

हल्द्वानी…चोरों की मौज : भरे बाजार में राह चलती महिला का पर्स छीन कर भागा, लेकिन महिला होमगार्ड ने ऐसे दबोचा टप्पेबाज

इसके अलावा तमाम प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में जगह जगह की जा रही अवैध शराब चरस व स्मैक की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की मांग करते हुए पूर्व में क्षेत्र में हुई चोरियों का भी जल्द खुलासा किये जाने की बात कही।

देहरादून…कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज सामने आए 12 नए मामले, बीस की घर वापसी, कोई मौत नहीं, इन छह जिलों में आज रहा नए मरीजों का आंकड़ा शून्य


अधिकांश प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में निरन्तर बढ़ रहे अतिक्रमण का मामला भी उठाया। जनसंवाद में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस कटिबद्ध है । अपराध को रोकने के लिए ही क्षेत्र में पुलिस चौकी की नींव रखी जाती है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

हल्द्वानी…रणनीति : …तो यह है हल्द्वानी के लिए भाजपा का ‘तुरूप का पत्ता’, खुद ही आ गए सामने!


इसके अलावा तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी किरायेदारों व विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु बाहरी राज्यो से आने वाले ब्यक्तियो के सत्यापन के लिए अभियान चलाने की मांग की। इस दौरान ग्राम प्रधान रुक्मणि नेगी, सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, रमेश जोशी, मीना भाष्कर भट्ट, शंकर जोशी, हरीश बिरखानी, दीपा रोहित बिष्ट, हरेंद्र असगोला, विपिन जोशी, रिंकू पाठक, संजय राणा, पूरन जोशी, भुवन पंवार समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *