शाबाश…#हल्द्वानी : उत्तराखंड की 6 बेटियों का चयन चैलेंजर्स कप में, रोहित फुटबॉल खेलने दुबई हुए रवाना

हल्द्वानी। उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम की सदस्य साक्षी, पूजा राज, राघवी, नीलम भारद्वाज, मिनाक्षी व नंदनी कश्यप को बीसीसीआइ ने अंडर-19 चैलेंजर्स कप की टीमों में शामिल किया है। यह 6 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।

इस टूर्नामेंट में इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीम हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भारतीय महिला सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला है

। इस लिस्ट में शामिल मीनाक्षी जोशी हल्द्वानी आवास विकास की रहने वाली है। वह केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी की 11वीं की छात्रा हैं। प्रदेश के लिए खेल के मैदान से एक और अच्छी खबर आई है।
उधर, बागेश्वर के फुटबॉलर रोहित दानू को टीम इंडिया में चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर रोहित टीम के साथ दुबई रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

भारतीय टीम को दुबई में 24 व 25 अक्टूबर के बीच तीन मैच खेल कर एशिया कप के लिए दावेदारी पेश करनी है।

रोहित के चयन से जश्न का माहौल हो गया है। मूल रूप से बागेश्वर जिले के निवासी रोहित दानू ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। देश विदेश में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके रोहित दानू को अंडर 23 भारतीय फुटबॉल टीम में चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता प्रताप सिंह व कोच नीरज पांडेय ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *