गर्व…#हल्द्वानी : उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में कुमाऊं की 9 बालिकाओं का चयन
हल्द्वानी। उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में नैनीताल जिले की 9 महिलाओं
का चयन हुआ है।
नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम में 20 चयनित खिलाड़ियों में से कुमाऊं मंडल से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की महिला टीम में कुमाऊं से महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
महिला टीम अभ्यास करने के लिए पुणे पहुंच गई है। पपनै ने बताया टीम में नैनीताल जिले से ज्योति गिरी बिन्दुखत्ता लालकुआं, दिव्या बोहरा, अंजलि गोस्वामी हल्द्वानी, तारा बिष्ट कालाढूंगी की रहने वाली है ।
जबकि मुस्कान ,नेहा मेहता,प्रीति भंडारी उधमसिंह नगर,अंकिता धामी पिथौरागढ़, प्रेमा रावत बागेश्वर को टीम में जगह मिली है।
टीम के अन्य सदस्यों में अंजू तोमर कप्तान,सारिका कोली उपकप्तान, नजमा, सोनिया खत्री, अमीषा बहुखंडी, अंजलि कठैत, रुचि चौहान,गुंजन भंडारी, सफीना, रीना जिंदल,राधा चंद को 20 सदस्यी टीम में जगह दी गई है।
सीनियर महिला वनडे ट्राफी के लिये ये सभी मैच पुणे में खेले जायेंगे, उत्तराखंड का पहला मैच 31 अक्टूबर को मुंबई,1 नवंबर रेलवे,3 नवंबर चंडीगढ़,4 नवंबर उड़ीसा,6 नवंबर तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगी।
दिव्या बोहरा विगत 5 वर्षों से हल्द्वानी में रहकर ही बैंक कलोनी दो नहेरिया में हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी में कोच मनोज भट्ट,निश्चल जोशी, सुनील साह से क्रिकेट के गुर सीख रही है। दिव्या हरफनमौला खिलाड़ी है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI