सखी प्रशिक्षण…#हल्द्वानी: बैंक आफ बड़ौदा ने दिया 22 महिलाओं को 6 दिवसीय प्रशिक्षण
हल्द्वानी। शीशमहल क्षेत्र में बैंक ऑफ बडौदा द्वारा आयोजित विकासखण्ड हल्द्वानी के स्वयं सहायता समूहों की 22 महिला सदस्यों को दिये गये 6 दिवसीय बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के वन जीपी-वन बीसी मिशन के अंतर्गत दिया गया।
इस अवसर पर संगीता आर्या एपीडी नैनीताल, बीएस चौहान एल.डी.एम नैनीताल, लता सुयाल बीएमएम हल्द्वानी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निजी व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
स्वागतम…#ऋषिकेश : प्रो. अरविंद राजवंशी ने संभाला एम्स में निदेशक का कार्यभार
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियोें को व्यापार संवाददाता-बिजनेस कॉरसपॉडेंट विषय के साथ-साथ आत्मविश्वास, उद्यमिता के गुण, सकारात्मक सोच आदि से रूबरू कराया गया। साथ ही बैंकिंग संबंधी मूलभूत जानकारियां भी प्रदान की गयी।
ब्रेकिंग…#प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कमरे में लटकता शव मिला
संस्थान के निदेशक जेपीएस राणा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षणार्थी निजी व्यवसाय व आय सृजन गतिविधियों के मार्ग दर्शन हेतु संस्थान से दो वर्ष तक नियमित सम्पर्क बनाये रखेंगे।
प्रशिक्षण डी.एस.रावत द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल, हेम कृष्ण सिंह, ममता कनवाल अधिकारी एवं प्रकाश पुरी गोस्वामी उपस्थित रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI