हल्द्वानी ब्रेकिंग : आन लाइन तीन पत्ती में गंवाए 25 हजार और लूट की कहानी गढ़ कर पुलिस को छकाया, कट गया पांच हजार का चालान

हल्द्वानी। काशीपुर के एक युवक ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच के सामने उसकी राम कहानी की ऐसी कलई खुली कि उसे लेने के देने पड़ गए। आखिर में मोबाइल पर तीन पत्ती गेम में 25 हजार की रकम लुटाने वाले इस युवक को पांच हजार का पुलिस एक्ट में चालान भरना पड़ा। माता पिता के सामने शर्मिंदा होना पड़ा सो अलग। पुलिस ने युवक की काउंसिंलिंग भी कराई।


मिली जानकारी के अनुसार पुत्र शशि विहार काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने आज दोपहर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र सौरभ टम्टा ओपन विश्वविध्यालय की स्कूल फीस जमा करने तीन पानी हल्द्वानी जा रहा था तो ओपन विश्वविद्यालय के पास उसके साथ तीन लड़को ने मारपीट की और उससे 25 हजार रूपये लूट कर भाग गये। घटना की सूचना पर तुरंत चौकी मंडी से पुलिस मौके पर पहुची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी गयी। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी डॉ. जगदीश चन्द्र व कोतवाल कैलाश नेगी पुलिसटीम के साथ मौके पर पहुंचे।इधर पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो दूसरी ओर शहर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्तों पर बेरीकेट लगाकर शहर से बाहर जाने वाले वाहनों व लोगों की तलाशी शुरू कर दी गई।


सौरभ से गहनता से पूछताछ की गयी तो सौरभ टम्टा द्वारा बताया की उसने ऑनलाइन तीन पत्ती गेम अपने मोबाइल से खेला था। जिसमे वह 25 हजार रुपए हार गया तथा घरवालों के डर से उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी थी। मौके पर उसके परिजन भी पहुंच गए कुछ ही देर में सौरभ के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।


पुलिस को झूठी सूचना देने पर सौरभ टम्टा का पुलिस पांच हजार रुपए का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया । इस समय परिजनों के सम्मुख सौरभ टम्टा की कांउसिलिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से वार: युवक की हत्या, गांव में बुलाकर घटना को दिया अंजाम, FIRसात लोगों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *