उम्दा…#हल्द्वानी : चेतन पंत बने नैनीताल जिले के टेबल टेनिस चैंपियन

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल आर.टी.ओ. रोड, हल्द्वानी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे व अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच कई रोचक फाइनल मैच देखने को मिले। फाइनल विजेता अंडर-13 बालक वर्ग में एकलव्य डिंगरा ने अविरल खन्ना को 3-0 से हराकर फाइनल के विजेता रहे।

अंडर-15 बालक वर्ग में एकलव्य डिंगरा ने प्रियांशु जोशी को 3-2 से हराकर फाइनल के विजेता रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में सक्षम मित्तल ने अभिनव चौधरी को 3-2 से हराकर फाइनल के विजेता रहे, अंडर-19 बालक वर्ग में सक्षम मित्तल ने प्रियम श्रीवास्तव को 3-1 से हराकर फाइनल का खिताब जीता ।

बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में अंडर -13 बलिका वर्ग में भूमिका सुथा ने दिव्या जोशी को 3-2 से हराकर फाइनल मैच की विजेता रहीं, अंडर-15 बालिका वर्ग में भूमिका सुथा ने दिव्या जोशी को 3-2 से हराकर फाइनल की विजेता रहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में दिव्या जोशी ने अनुष्का लोहनी को 3-0 से हराया । अंडर-19 बालिका वर्ग में दिपांशी पाठक ने भूमिका सुथा को 3-2 से हराकर फाइनल मैच में विजयी रही।

ओपन पुरुष वर्ग में चेतन पंत ने कृष्णा गुप्ता को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ओपन महिला वर्ग में दीपांशी पाठक ने दिव्या जोशी को 3-2 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। विजेता रहे खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।


शुक्रवार को आज समापन समारोह में समित टिक्कू उपाध्यक्ष उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन, राकेश गुप्ता अध्यक्ष नैनीताल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन, संदीप गुप्ता, रजत अग्रवाल, योगेश पांडे, राजीव लोचन, पियूष कुमार, किशन तिवाड़ी, किशोर भगत, अंकित राय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *