मेडिकल कालेज में कोरोना @ हल्द्वानी : एमबीबीएस की दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि

हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज की दो और छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें भी जनरल बीसी जोशी कोविड चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

इस बीच मंगलवार को पाजीटिव पाई गई एक छात्रा को उसके परिजन अपनी जिम्मेदारी पर अपने साथ ले गए हैं। आज भी हास्टल में रहने वाली छात्राओं का टेस्ट कराया जाएगा।

खतरनाक है पर खतरा नहीं @ पिथौरागढ़ : मालुपाती में बनी झील का दोबारा निरीक्षण, झील काफी बड़ी लेकिन पर्याप्त डिस्चार्ज जारी, देखें तस्वीरे


मंगलवार को पांच छात्राओं के कोरोना पाजीटिव पाए जाने पर हास्टल को कम से कम पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके अलावा हॉस्टल की बाकी छात्राओं की आरटीपीसीआर जांच करवाने की व्यवस्था की गई।

कोराना अपडेट @ उत्तराखंड : आज नैनीताल में मिले सबसे ज्यादा केस, प्रदेश में कुल 32 नए मामले, 22 की घर वापसी, कोई मौत नहीं

यह भी पढ़ें 👉  समय से आगे चल रहा मानसून, अगले हफ्ते अंडमान सागर में करेगा एंट्री; 5 दिन इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

कल शाम को कालेज के हास्टल की दो अन्य छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हो गई। इस तरह एसटीएच कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सात छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : गंगा सप्तमी पर हर हर गंगे के उद्धोष के साथ गंगा में उतरे स्नानार्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *