आह हल्द्वानी : केमू बस स्टेंड पर परचून की दुकान से मिली पांच पेटी अवैध शराब, अरुणाचल और चंडीगढ़ में बिकते हैं ये ब्रांड
हल्द्वानी। यहां के केमू बस स्टैंड के पास स्थित एक परचून की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमरी करके अरुणाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की पांचपेटिया बरामद की हैं। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि परिवहन निगम के समीप केमू बस स्टेशन के पास स्थित परचून की दुकान पर कई दिनों से अवैध शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर नैनीताल व मंडलीय प्रवर्तन दल ने शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे रेलवे रोड स्थित जनरल स्टोर पर छापेमारी कर दी। टीम को दुकान के अंदर बने तहखाने में शराब की प्लास्टिक बोतलें मिलीं। टीम को यहां से अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब की 48 बोतल तथा चंडीगढ़ में बिकने वाली 12 बोतल बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के अनुसार कुल पांच पेटी शराब परचुन की दुकान से बरामद की गई है। इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश जोशी, उप आबकारी निरीक्षक मोहन कोरंगा, आनंद दोसाद, रमाकांत बावड़ी, महेश लोहनी आदि मौजूद थे।