महंगाई का दंश…#हल्द्वानी : महंगाई ने तोड़ी आमजन की रीढ, पेट्रोल से लेकर खाद्य सामग्री तक के दामों ने छुआ आसमान

हल्द्वानी। भाजपा की डंबल इंजन की सरकार ने महंगाई से आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। पेट्रोल के दाम करीब 100 पहुंच गया है। खाद्यय सामग्री, सरसो तेल और सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। एक ओर नवरात्रि चल रही है, दूसरी तरफ दीपावली भी आने वाली है। ऐसे में आम उपभोक्ता त्योहार के सीजन में भी महंगाई की मार झेलने को विवश है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सादा पेट्रोल शतक से मात्र 47 पैसे दूर है एम.एस. 99.53, स्पीड 102.39 एच.एस.डी. 93.03 रुपये का हो गया है।
कुमाऊं मंडल प्रवक्ता देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जहां महंगाई के बढ़ने के आसार बढ़ रहे है वही आम उपभोक्ता की जेब पर भी भारी भरकम असर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल पर सारा व्यायार निर्भर है। सरकार द्वारा बढ़ाए गये टैक्स के कारण ही पेट्रोल के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होने से अब आम जन से लेकर अन्य खाद्य सामग्री के मूल्य में भी वृद्धि होना स्वाभाविक प्रतीत हो रहा है। जल्द ही अगर सरकार ने पेट्रोल के दामों पर नियत्रण नहीं रखा तो आम जन महंगाई की मार से दो चार होता हुआ नजर आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *