शुभारंभ #हल्द्वानी : ‘सारथी’ का शुभारंभ, एप का लोकार्पण, आगंतुकों ने दीं शुभकामनाएं

हल्द्वानी। यहां के नवाबी रोड स्थित रुद्राक्ष बैंक्विट हाल में सारथी फाउंडेशन समिति के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायविद चंद्रशेखर उपाध्याय एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर संस्था का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्था के एप का लोकार्पण भी किया गया।


इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्था को बनाने के लिए प्रेरित करने वालों को धन्यवाद प्रेषित किया। संस्था के समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी एवं दिशांत टंडन ने संस्था के उद्देश्यों को सभी के सम्मुख रखा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रशेखर उपाध्याय ने अपने संबोधन में संस्था को अपना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है संस्था अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में सक्षम होगी।


संस्था के अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने अपने समापन भाषण में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करने हुए कहा कि यह एक सभी को साथ लेकर चलने वाला गुलदस्ता है और हमें विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जरूर सफल होंगे।


कार्यक्रम में महिला संगठन अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा सभी आगंतुकों को संस्था का बीच पहनकर और ऑक्सीजन पौधे का गमला देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मदन मोहन जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था ने अपने पदाधिकारियों का भी परिचय करवाया जिसमें उपाध्यक्ष उमेश सैनी,सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह सूरी,मंत्री अतुल नागपाल बने।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से वार: युवक की हत्या, गांव में बुलाकर घटना को दिया अंजाम, FIRसात लोगों पर


आज के कार्यक्रम में रेनू अधिकारी,सुमित हृदयेश,शोएब अहमद,भुवन जोशी,दीपक मेहरा,संतोष कबड़वाल,हरीश पांडे,हुकुम सिंह कुंवर,अनिल कपूर डबबू,गंगा जायसवाल,मुकुल बलुटिया,जितेंद्र मेहता,कैलाश जोशी,कर्नल आलोक पांडे,हेमंत साहू,सुशील भट्ट,प्रेमा जोशी, रामा तिवारी,विनोद दानी,ऋतु कक्कड़,विनीता वर्मा,कंचन भाकुनी,कंचन कश्यप,सीमा रावत, चंद्रा दसोली,रामा बिष्ट,किरण मर्तोलिया,पूजा पंत,पूनम सैनी,वर्षा टंडन,रमेश कांडपाल,अमर सिंह भदौरिया,सुनील टंडन,आनंद आर्य,विक्रम अधिकारी,पनराम,चंदन नेगी,दीपक श्रीवास्तव,विष्णुदत्त बेलवाल, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *