हल्द्वानी…मेरा घर राहुल गांधी का घर, तब चाहें आ कर रहें : सुमित हृदयेश

हल्द्वानी। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि देश की सबसे पुरानी एवं स्वतंत्रता संग्राम मे प्रमुख योगदान देनी वाली कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को छोटे से मानहानि मामले मे मेंअधिकत्तम सजा सुना जिस त्वरित कार्यवाही से संसद की सदस्यता समाप्त की गयी है वह लोकतंत्र का हनन है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर सम्पूर्ण विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास लोकतान्त्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं, जिसे किसी भी सूरत मे सहन नहीं किया जा सकता है।
यहां एक प्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राहुल कांग्रेस के नेता होने से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य के साथ इस प्रकार का कृत्य कर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना असली चाल चरित्र और चेहरा सार्वजनिक कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

उन्होंने कहा कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता इस बात का संकेत है की भारत की जनता भाजपा की कथनी और करनी को अच्छे से देख और समझ चुकी है, जिससे भाजपा बुरी तरह से बौखला गयी है तथा राहुल जी समेत तमाम विपक्ष के नेताओ के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर तानाशाही पर उतर चुकी है।

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगने पर विपक्ष के नेताओ को फर्जी केस और जेल तथा आमजनता को लाठियां मिलती है। जिस बुलेट गति से राहुल की संसद सदस्यता खत्म की गयी काश उतनी ही गति भाजपा अडानी मामले मे जे.पी.सी. गठित करके, उत्तराखंड के परिपेक्ष मे अंकिता भंडारी हत्याकांड मे वी.वी.आई.पी. के नाम तथा तमाम भर्ती घोटालो सहित विभिन्न घोटालो और भ्रष्टाचार मे शामिल भाजपा नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करती। भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले बयान पर अगर उतनी ही त्वरित गति से कार्यवाही करती तो अनेको निर्दोष लोगो की जान जाने से बच जाती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

उन्होंने राहुल गांधी से अपील की कि आप बिना घर के नहीं हो, हर गरीब, मजदूर, मजबूर और बेरोजगार भारतवासी के दिल मे आप हो। हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर आपका अपना घर है, मेरा घर “संकलन” भी आपका ही घर है। आपके परिवार ने जिस प्रकार से अपनी अमूल्य सम्पतियो और बहुमूल्य जान को देश के लिये न्यौछावर किया है वह हम भारतवासी कभी नहीं भूल पायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

प्रेसवार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, शोभा बिष्ट, श्रीमती नीमा भट्ट, राधा आर्य, हरीश मेहता, हेमन्त बगड़वाल, डॉ. मयंक भट्ट, हाजी सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, कानू बिष्ट, श्री दीप पाठक, गुरप्रीत प्रिंस, जाकिर हुसैन, मोहन बिष्ट, त्रिलोक बनोली, बहादुर सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह, मन्नू गोस्वामी आदि ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *