हल्द्वानी न्यूज : शुरू हुई ​हल्द्वानी की नहरों की सफाई, टिप्पर भर-भर निकल रहा मलबा

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से लम्बे समय से लम्बित हल्द्वानी के नहरों की सफाई प्रारम्भ हो चुकी है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया मुखानी नहर, आवास विकास, व मण्डी से तीनपानी नहर का स्थलीय निरीक्षण। उन्होेंने सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं व ठेकेदार को नहर से निकल रहे मलबे को तुरन्त हटाने के निर्देश दिये।


सिंचाई विभाग द्वारा टीमें बनाकर तीनों नहरों की जेसीबी मशीन लगाकर सफाई की जा रही है तथा टीपरों के माध्यम से ट्रंचिग ग्राउण्ड में मलुवा फेंका जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका है इसलिए तेजी से नहर सफाई कार्य किये जाय, ताकि बरसात में नहर उफान से पानी सड़कों पर न फैले। नहर सफाई में नहरों से रजाई-गद्दे, कपड़े आदि निकल रहा है जिससे नहरें चोक होती है व पानी सड़को पर फैलता है।
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जनता से अपील की है कि वे नहरों का पानी सिंचाई योग्य बने रहने में सहयोग करे तथा नहरो में गन्दगी, रजाई, कपड़े व घर का कूड़ा न डालें, नहरों में कूड़ा डालते पाये जाने पर कार्यवाही भी की जायेगी।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *