हल्द्वानी न्यूज : पौ फटते ही रिमझिम ने पकड़ी रफ्तार
हल्द्वानी। इस इलाके में देर रात से शुरू हुई रिमझिम सुबह होते कुछ तेज हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही पूरे उत्तराखंड में कहीं तेज कहीं बहुत बारिश की संभावनाएं व्यक्त की है। हल्द्वानी में आधी रता के बाद बूंदा बांदी शुरू हो गई थी। आज सुबह पौ फटते ही बारिश तेज हो गई। सात बजे के लगभग बारिश कुछ कम तो हुई लेकिन बूंदाबांदी जारी है। दो दिन से हो रही उमस से लोगों को अब राहत मिल सकेगी। आसमान पर अभी भी बादल छाए हैं और रह रह कर बारिश तेज हो रही है। पहाड़ों पर भी बारिश होने की खबरें हैं। रामगढ़ में अतिवृष्टि के कारण कल खेतों में मलबा भर गया था।