हल्द्वानी न्यूज : बारिश ने खोली नगर निगम की पोल तो आप ने ली चुटकी, कहा—’हर घर और सड़क पर जल’ योजना है
हल्द्वानी। आज दोपहर हुई बारिश के बाद पूरा हल्द्वानी जल मग्न हो गया। यहां के तमाम गली कूंचे पानी —पानी हो गए। गाडियों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया।
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हल्द्वानी शहर के वीडियोज की बाढ़ आ गई। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने शहर की जल निकासी व्यवस्था पर चुटकी ली।
आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि सरकारी योजना ‘हर नल जल’ परियोजना को विस्तार देकर अब अब ‘हर घर और सड़क पर जल’ कर दिया गया है। उन्होंने शहर की सड़कों पर भरे पानी के कुछ वीडियोज भी जारी किए।
दरअसल कुछ मिनटों की भारी बारिश ने नगर निगम के उन तमाम दावों को धो डाला है जिसमें वे बरसात से पहले जलभराव को रोकने के सभी इंतजाम पूरे करने के दावे करते रहते हैं।