हल्द्वानी न्यूज : रामनगर के लेखपाल का हल्द्वानी से बैग उड़ाने वाले दो झपटमार गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
हल्द्वानी। शनिवार की रात रामपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े लेखपाल से उनका बैग छीन कर फरार हो जाने वाले दोनों झपटमार पुलिस ने पकड़ लिए हैं। इनमें से एक यूपी के रामपुर जिले के टांडा का रहने वाला है जबकि दूसरा इंद्रानगर हल्द्वानी का रहने वाला है। पुलिस ने उन्हें आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचुवाखेड़ा चोरगलिया निवासी पवन चन्दोला रामनगर तहसील में सर्वे लेखपाल के पद पर तैनात हैं। 7 अगस्त की शाम रामपुर रोड स्थित अमरद्वीप होटल के पास पेट्रोल पंप के बाहर अपने दोस्त की प्रतीक्षा में खड़े थे। उन्होंने अपना बैग बाइक पर ही रखा था। इसी बीच किसी काम से पेट्रोल पंप के अंदर चले गए। तभी स्कूटी सवार दो युवक आए और बैग व बाइक की चाबी लेकर भाग गए। बैग में एक लैपटॉप और कार्यालय से सम्बन्धित पत्रावलियां, नक्शा, आधार कार्ड, सात सौ रुपये सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
चंदोला ने इस मामले में टीपी नगर पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया था। टीपीनगर चौकी प्रभारी सतीश शर्मा व गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने मुखबिरों को झपटमारों के पीछे लगा दिया । नतीजा जल्द ही सामने आ गया। कल रात रामपुर टांडा निवासी शाहबुद्दीन और इंद्रनगर हल्द्वानी निवासी असफाक हुसैन को पुलिस ने शनि बाजार रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले का मुख्य आरोपी शाकिर उर्फ पम्मी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।