#नशे का सौदागर…हल्द्वानी : बनभूलपुरा क्षेत्र में घर पर पुलिस का छापा, नशे के सैकड़ों इंजेक्शनों के साथ किरायेदार गिरफ्तार
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित 550 नशे के इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है।
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नूरी मस्जिद के एक मकान में छापामारी की गई छापेमारी में वहां पर एक युवक के पास से सैकड़ों नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी का नाम मोहम्मद शमशाद है।
सौदागर…हल्द्वानी: पुलिस को तलाश है स्मैक तस्कर ‘गोल्डन’ की
शमशाद रूपपुर मिलक, जिला रामपुर का रहने वाला है। हल्द्वानी की नूरी मस्जिद में वह किराए के मकान में रहता था और नशे के इंजेक्शन की तस्करी का काम करता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका एक और साथी है, दोनों बाहर से नशीले इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आरोपी के संपर्क किन-किन लोगों से हैं। जहां से वह नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करता है। उसके पास से 275 इंजैक्शन BUPRENORPHINE व 275 इंजैक्शन Avil Pheniramine Mateate के कुल 550 इंजेक्शन तथा जामा तलासी में एक कीपैड वाला मोबाईल रंग काला ITEL कम्पनी तथा 390रूपये नकद भी मिले हैं।
पुलिस की टीम में बनभूलपुरा थाना पभारी प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कॉस्टेबल दिलशाद अहमद,सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल सबिया अंसारी शामिल थी।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI