लो जी…#हल्द्वानी : चंद घंटों में हल्द्वानी से पहुंचो दून, हवाई सेवा शुरू
हल्द्वानी। कल से यहां के लोग हवाई सफर कर सकते हैं। उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कल से सहस्त्रधारा से हल्द्वानी, चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू होगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड से भी हवाई सेवाओं का संचालन होगा।
कल 8 अक्तूबर से नई हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण(यूकाडा) और एविएशन कंपनियों ने हेली सेवा के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभी तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गौचर के लिए वाया टिहरी, श्रीनगर होते हुए हवाई सेवा थी।
यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि कल से गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड के साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट दोनों जगह से हवाई सेवा का संचालन होगा। देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू होगी।
भदौरिया के बताया कि उनकी आनलाइन बुकिंग के लिए पवन हंस से बात हो चुकी है। अब चंद घंटों में ही पहाड़ों पर सफर पूरा हो जाएगा।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI