सफलता…#हल्द्वानी : एसओजी, एडीटीएफ और कोतवाली पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक दबोचा, ईनामों की बौछार

हल्द्वानी। पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके हवाले से 224.7 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने उसके हवाले से एक बाइक को भी सील किया है। घटना बेल बाबा के पास की है। गिरफ्तार युवक रामपुर के रहने वाला है और वह बरेली से दो युवकों से इस स्मैक को खरीद कर रूद्रपुर और हल्द्वानी में बेचने के लिए ला रहा था।

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे की उपसस्थिति में नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस मामले की जानकारी मीडिरूा को दी। युवक ने पुलिस को बताया कि बताया कि वर्तमान में स्मैक की कीमत 300 से 400 रूपये प्रति ग्राम है। यदि यह स्मैक पहाड़ों तक पहुंच जाती तो इसकी कीमत और ज्यादा हो जाती। एसएसपी ने बताया कि बेलबाबा चेकपोस्ट के पास चैकिंग के दौरान एक पुलिस व एसओजी की टीम ने बाइक संख्या UK06AK-2836 से हल्द्वानी की ओर आ रहे युवक को रोकर कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 224.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

हे राम…#उत्तराखंड : धर्म यात्रा पर आए बुजुर्ग को फक्कड़ साधु ने शराब में जहर देकर मार डाला, गिरफ्तार, साथी हत्यारा फरार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


गिरफ्तार युवक का नाम मुसम्मा आशकीन बताया गया है। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह रामपुर का रहने वाला है तथा बिलासपुर में विडियो मिक्सिंग का काम करता था लेकिन कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के कारण व्यवसाय में कोई खास फायदा न होने पर स्मैक तस्करी की धन्धे में आ गया तथा मीरगंज बरेली निवासी सलमान व परवेज व बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर उत्तराखण्ड के रूद्रपुर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचता है।

खौफ…#रामपुर बुशहर : वीडियो/ खोपड़ी क्षेत्र में घर के अंदर से पालतू कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ


क्योकि बरेली से हल्द्वानी तक स्मैक लाने पर काफी मुनाफा होता है गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार हल्द्वानी में 3000 से 4000 रूपये प्रति ग्राम स्मैक कीमत प्राप्त हो जाती है तथा यही स्मैक यदि पहाड़ो तक पहुच जाती है तो कीमत और अधिक हो जाती ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

नियुक्ति…#लालकुआं : अधिवक्ता गोपाल दत्त जोशी बने कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता


युवक ने पूदताछ में बताया कि वह मीरगंज बरेली निवासी सलमान व परवेज व बबलू से अलग-अलग मात्रा में स्मैक खरीदकर लाता है तथा परवेज नाम का व्यक्ति जो पूर्व मे भी थाना हल्द्वानी के एनडीपीएस एक्ट के मुकदमो में स्मैक सप्लाई करने के मामले में वांछित है। गिरफ्तार अभियुक्त का एवं उसकी पत्नी के सम्पत्ति का विवरण प्राप्त किया जा रहा है ।

ट्रांसफर…#हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल ने किए इंस्पेक्टर्स व सब इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर


जिसके सापेक्ष में एनडीपीएस एक्ट के अध्याय-05 के अन्तर्गत धारा- 68(च) के तहत सम्पत्ति जब्त की जायेगी । गिरफ्तार अभियुक्त मुसम्मा आशकीन को पुलिस ने अदालत में पेश करने के लिए भ्ेज दिया है। दूसरी ओर सलमान ,परवेज व बबलू निवासीगण मीरगंज बरेली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

हैरतंगेज डिस्कवरी…#हल्द्वानी : क्या आप जानते हैं … जागेश्वर अल्मोड़ा में नहीं बागेश्वर जिले में आने लगा है इन दिनों….सूचना विभाग उत्तराखंड


स्मैक की इस बड़ी खेप को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल ने 2500 रूपये और ईनाम की घोषणा की एवं मुख्यालय स्तर पर भी 10000 रूपये ईनाम घोषणा की गयी है । पुलिस टीम में हल्द्वानी कोतवाली के एसआई संजीत राठौड़, एडीटीएफ हल्द्वानी भूपाल सिंह, एसओजी के हेड कांस्टेबल, दीपक अरोड़ा, एसओजी के कांस्टेबल, त्रिलोक सिंह, कुन्दन कठायत, विरेन्द्र चौहान, चन्दन नेगी, भानू प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी, जितेन्द्र आदि शामिल थे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *