श्री 420…#हल्द्वानी : जैकेट खरीदने पर सवा लाख के मोबाइल फोन गिफ्ट के नाम पर पत्रकार से ठगी करने वाले तीन आन लाइन ठग गिरफ्तार, एक फरार

हल्द्वानी। पुलिस ने पत्रकार के साथ जैकेट बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आन लाइन ठग गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। गिरफ्तार किए गए तीनों ठग इसी प्रकार की धोखाधड़ी में पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं।


हम आपको बता दें कि इसी वर्ष 19 अगस्त को आनंदपुरी फेस3 निवासी पत्रकार अंकित शाह ने मुखानी में रिपेार्ट दर्ज कराई थी ​कि उन्होंने एक आफर आल टाइम वेबसाईट के माध्यम से 1004 रूपये में एक जैकेट खरीदी थी। उन्हें जैकेट तो नहीं मिली अलबत्ता कंपनी की ओर से एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि जैकेट खरीदने की एवज में उनकी कंपनी के आफर के तहत उनका मोबाइल फोन निकला है। जिसे प्राप्त करने के लिए उन्हें 10 प्रतिशत जीएसटी जमा कराना होगा।

गिफ्ट में निकले मोबाइल फोन की कीमत सवा लाख के आसपास बताई गई। जिसका दस प्रतिशत उन्हें तमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताए गए नंबर पर गूगल पे के माध्यम से 12390 रूपये भेज दिए। उन्हें बताया गया था कि यह पैसा भी उन्के अकाउंट में वापस आ जाएगा। जब कई दिनों तक उन्हें पैसे व सामान नहीं मिले तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ आन लाइन ठगी की गई है। इसके बाद वे पुलिस के पास गए थे। इस मामले में एसएसपी ने मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलासा करने का टास्क टीम को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

टीम ने सबसे पहले इस प्रकरण में प्रयुक्त मोबाईल नबरों को सॉर्विलॉस पर लगाकर आवश्यक सूचना जुटाई। इसके बा 15 सितंबर को मुखानी पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली संगम बिहार स्थित कॉल सेन्टर पर दबिश दे कर मौके से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ठगी के लिए अलग अलग वेबसाइट का उपयोग करते हैं। जो उनके द्वारा गुजरात के एक डेवपर द्वारा बनवाई जाती है। वेबसाइट सस्ती होती हैं और हूबहू नामी वेबसाइट की शक्ल की होती है। उन दिनों वे offer buy one. com और offer all time .com नाम से वेबसाइटों के माध्यम ये लेागों को ठग रहे थे।

पुलिस की पकड़ में आरोपी

बाद में ज्यादा शिकायतें मिलने पर offer all time .com बंद कर दी गई। आरोपियों ने बताया कि गैंग दिल्ली में घनी आबादी वाले क्षेत्रों के 2 BHK फ्लैट में किराये में लेकर कॉल सेन्टर खोलते हैं।जहां से कॉल करके ग्राहकों को फंसया जाता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैग द्वारा इस कॉल सेन्टर में 1 मैनजर नियुक्त किया जाता है तथा 7-8 कॉलिंग एजेंट रखे जाते हैं, जोकि प्राप्त डाटा व मोबाईल नम्बर को कॉल कर साईबर फ्रॉड को अजाम देते हैं। मैनेजर field boy का कार्य करता है जो कि सभी कॉलिंग एजेण्टों की आवश्यकता पूरी करता है।


य​ह गिरोह मोबाईल नम्बरों का डाटा 2 माध्यमों से प्राप्त करता है। पहला मोबाईल कम्पनी या शॉपिंग कम्पनी से, दूसरा सम्बन्धित साइट में ऑन लाइन रजिट्रेशन से। गैग के द्वारा जो वेवसाइट बनायी जाती है वो बिल्कुल ओरिजिनल जैसी बनायी जाती है तथा माल डिलवर ना होने पर या फ्रॉड करने के बाद जो शिकायत प्राप्त होती है उन शिकायतकर्ताओं को उलझाने के लिये 2 लडके अलग से नियुक्त होते हैं तथा अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर उक्त वेवसाइट को बन्द करके नयी वेवसाइट बनायी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

जॉच करने पर अभी तक 10,000 लोगों को कॉल करने की डिटेल प्राप्त हुई है। उक्त कम्पनी के विरूद्ध अलग-अलग जगहों पर 4 ऑन लाईन शिकायतों की पुष्टि हुई है। आरोपियों ने बताया कि offer buy one. com को अधिक शिकायत आने पर बन्द कर दिया गया जबकि offer all time.com का लगातार चलाया जा रहा है। इन कॉल सेंटरों से प्रत्येक दिन कॉलिंग ऐजेण्ट 100 से भी ज्यादा कॉल करते है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के देवगांव के मूल निवासी और इन दिनों मस्टर गोविंदपुरी में रह रहे सुरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास, ओल्ड फरीदाबाद निवासी चेतन शर्मा, और फरीदाबाद के दौलताबाद निवासी नगेन्द्र पुत्र घनश्याम को गिरफ्तार किया है। जबकि बदरपुर दिल्ली निवासी राजेश तोमर उर्फ राजू पुत्र धर्म सिंह अभी फरार है। सुरेश महाराष्ट्र में इसी प्रकार के एक फ्राड के सिलसिले में जेल जा चुका है। जबकि चेतन शर्मा व नगेन्द्र थाना गोविन्दपुरी दिल्ली से जेल ऐसे ही अपराध करते पकड़े गए और जेल जा चुके हैं।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *