देहरादून…राजनीति : टिकट बेचे जाने के आरोपों से गुस्साए हर दा, बोले— मुझे पार्टी से निकाला जाए, हरीश रावत रूपी बुराई का होली पर दहन किया जाए
देहरादून। कांग्रेस में टिकट बेचे जाने के आरोप से गुस्साए पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब पार्टी से खुद को ही निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाला और आरेपी दोनों ही महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं ऐसे में आरोपों की प्रकृति स्वयं ही गंभीर हो जाती है। इसलिए उन्होंने पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया है कि आरोपों की रोशनी में उन्हें पार्टी से निकाला जाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि यह आरोप बहुत गंभीर हैं। जिस पर यह टिकट बेचे जाने के आरोप लगे हैं वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुका है। इसके अलावा मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुका है। जबकि आरोप लगाने वाला भी एक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान है।
उसके सपोर्टर द्वारा इन आरोपों को प्रचारित और प्रसारित कराया जा रहा है। इसलिए इन आरोपों को आला कमान को गंभीरता से लेना चाहिए। और उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए। रावत ने लिखा है कि होली बुराइयों के समन का एक उचित अवसर है। होलिका दहन के अवसर पर हरीश रावत रूपी बुराई को भी होलिका में दहन कर देना चाहिए।