दूसरे चरण की मतगणना में हरीश रावत व सुमित पिछड़े, रामनगर में भाजपा के दीवान सिंह बिष्ट भी पिछड़े
हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट के लिए दूसरे चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां दूसरे चरण की मतगणना के बाद भाजपा के जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने 7642 वोट जुटा लिए हैं जबकि कांग्रेस के सुमित हृदयेश 4874 वोट हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
लालकुआं में भाजपा के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट दूसरे चरण की मतगणना के बाद 10240 वोट हासिल कर चुके हैं जबकि कांग्रेस के हरीश रावत 4861 वोट ही जुटा सके हैं। उधर रामनगर में कांग्रेस के महेंद्र पाल सिंह दूसरे चरण की मतगणना के बाद 7560 वोट हासिल कर चुके हैं जबकि भाजपा के दीवान सिंह बिष्ट 5101 वोट ही हासिल कर सके हैं। निर्दलीय संजय नेगी 2396 वोट मिले हैं।