नालागढ़ का रण : आपरेशन लोटस फेल हो गया हिमाचल में, अब भी झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे जयराम : हर्षवर्धन

नालागढ़। प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बार बार हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के दावों पर कहा है कि इससे उनकी बौखलाहट का पता चलता है। उन्होंने कहा कि काम से काम आने वाले तीन सालों में तो जयराम का यह सपना पूरा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता प्रदेश में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। इसका जवाब दस जुलाई को तीनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता उन्हें दे देगी। उद्योग मंत्री यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

चौहान ने कहा कि जयराम ठाकुर सत्ता हासिल करने के लिए एक बार ऑपरेशन लोटस चला चुके हैं। जिसका सामना सुक्खू सरकार ने डट कर किया। भाजपा का ऑपरेशन हिमाचल में फेल हो गया। लेकिन इसका नतीजा यह रहा कि प्रदेश को उप चुनाव का अनावश्यक खर्चा उठाना पड़ गया।

इसके बावजूद जयराम ने कोई सबक नहीं सीखा और प्रदेश की जनता को लगातार बरगलाने का काम जारी रखा। अब तीनों उप चुनावों के नतीजे आने के बाद  जयराम का ख्वाब टूटने वाला है।  वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं और इस तरह की ओछी बयानबाजी करके  अपने पद की गरिमा को गिरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

उद्योग मंत्री ने कहा कि एक बार नालगढ़ की जनता ने केएल ठाकुर को निर्दलीय के रूप में जिता कर विधानसभा में भेजा।तब बीजेपी नेताओं ने उन्हें धक्का मार कर मंच से नीचे उतार दिया था। आज फिर केएल ठाकुर ने जनता के विश्वास को तोड़कर उसी भाजपा के इशारे पर प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता लाने प्रयास किया। अब जनता उनसे पूछ रही है कि जब विधायक का ही चुनाव लडना था तो इस्तीफा क्यों दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंद्रह पंद्रह सौ रुपए की पेंशन देने की योजना पर भी जयराम ठाकुर ने महिलाओं में भ्रम फैलाया, इससे महिलाएं फार्म नहीं भर सकीं । चुनावों के बाद सरकार इस योजना का प्रचार करके हर पात्र महिला को योजना का लाभ देगी।

जल्द आएगी हिमाचल की स्क्राइब पॉलिसी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

उद्योग मंत्री ने बताया कि उप चुनावों के बाद होने वाली कैबिनेट की पहली बैठक में स्क्रैब पॉलिसी लेकर आएगी। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। इससे सरकार को टैक्स मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक यह भी पता नहीं कि प्रदेश में स्क्रेब का कारोबार कितने का है। इस पॉलिसी से कारोबार में पारदर्शिता आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *