ये क्या हो रहा…#हरियाणा : नारायणगढ़ में भाजपा सांसद ने वाहन से किसान पर मारी टक्कर, घायल
हरियाणा। जाने क्या हो रहा इस देश में। किसानों की परेशानी को सुनने के बजाय, उनकी जुबान का कत्लेआम किया जा रहा है। अभी लखीमपुर खीरी का विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब हरियाणा में भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है।
अंबाला के नारायणगढ़ में भाजपा सांसद का विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ाने की घटना सामने आई है। नारायणगढ़ में भी किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। किसान यहां भाजपा सांसद व मंत्री का विरोध करने के लिए जुटे थे।
आरोप है कि इस दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने एक किसान को टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेकिन, यह पता नहीं चला कि किस अस्पताल में भर्ती किया है।
गुरुवार को नारायणगढ़ में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा को किसानों के विरोध के कारण सैनी भवन में आयोजित अपना कार्यक्रम बीच में छोड़ना पड़ा। किसानों को रोकने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग बेकार साबित हुई।
इसी बीच मंत्री और सांसद के काफिले की एक गाड़ी ने साढौरा क्षेत्र के एक युवा किसान को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद किसान भड़क गए और गाड़ी के मालिक, चालक और उसमें बैठे नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे नंबर एक पर सैनी भवन के सामने धरने पर बैठ गए।
कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। इसमें किसान मंच से बोल रहे हैं कि उनके एक साथी पर गाड़ी चढ़ा दी गई है और सरकार ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। किसानों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में नारायणगढ़ पहुंचने का एलान किया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI