ब्रेकिंग न्यूज : हेमामालिनी पर टिप्पणी से नाराज हरियाणा महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भेजा सम्मन, 18 को पेशी
चंडीगढ़। हेमामालिनी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजे वाला के खिलाफ अब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने सम्मान जारी किया है। आयोग ने उन्हें 18 अप्रैल को अपने कार्यालय में आकर उस अभद्र टिप्पणी पर सफाई मांगी है।
महिला आयोग हरियाणा द्वारा जारी सम्मन में कहा गया है कि विभिन्न न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर चल रहे उनके विवादित वीडियो पर महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्ष ने स्वयं संज्ञान लिया है।
लिखा गया है कि उन्होंने कलाकार हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करके समूची महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। आयोग ने उन्हें 18 अप्रैल को आयोग के कार्यालय में आकर अपनी सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि सुरजेवाला का एक वीडियो कुछ दिनों से न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर दिख रहा है। जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी का नाम लेते हुए टिप्पणी की थी।