हाथरस…ब्रेकिंग: हाथरस रेप पीड़ित के परिवार ने ठुकराया विधायकी का टिकट, जताई यह मजबूरी
हाथरस। कांग्रेस अपनी मुहिम के तहत उन्नाव रेप पीड़ित की मां आशा सिंह को मनाने में तो कामयाब रही, लेकिन हाथरस की रेप पीड़ित के परिवार ने माफी और विनम्रता के साथ पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया है। दरअसल, हाथरस रेप पीड़ित का परिवार सहमा हुआ है कि अगर टिकट ले लिया, तो कहीं कोर्ट केस में कोई बाधा न पहुंचे। उससे भी बड़ा डर उन्हें अपनी सुरक्षा का है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हाथरस रेप पीड़ित की भाभी या मां को टिकट देने की बात चल रही थी।
रेप पीड़ित के भाई संदीप से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने पहले तो टिकट के ऑफर की बात पर टालमटोल किया, लेकिन फिर खुलकर कहा, ‘आशा सिंह की बेटी का आरोपी जेल में है। अभी हम केस लड़ रहे हैं। अगर राजनीति में आए तो फिर हमारे खिलाफ भी राजनीति होगी। केस कमजोर करने की कोशिश होगी।
दूसरी बात सुरक्षा में तैनात जवान उसी सरकार के हैं, जिसके खिलाफ कांग्रेस हमें खड़ा करना चाहती है। सवाल भरे लहजे में वह कहते हैं कि जिनसे सुरक्षा लेंगे, उनके खिलाफ क्या लड़ाई की जा सकती है?’
रेप पीड़ित के भाई ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘हमारे गांव में 4 घर दलितों के हैं। पूरे गांव में करीब सवा सौ परिवार रहते हैं। बाकी घर ठाकुर और ब्राह्मणों के हैं। रेप का आरोप जिन पर लगा है वे भी ठाकुर हैं। हमारे साथ वैसे भी हादसे के वक्त कोई खड़ा नहीं हुआ।
अब तो गांव में हम सीधे निशाने पर हैं। आरोपी इतने दबंग थे कि सरकार को सुरक्षा देनी पड़ी। तो फिर आप ही बताओ चुनाव लड़कर हम कहां जाएंगे। और तो और, आसपास के 22 गांव ठाकुरों के ही हैं।’
उनसे जब यह पूछा गया कि अगर चुनाव लड़ते और आपकी मां या भाभी जीत जातीं तो फिर केस लड़ना और सुरक्षित रहना दोनों आसान हो जाता। वे कहते हैं, ‘आप बताओ हमारे गांव समेत आसपास के 22 गांव ठाकुरों के हैं। ठाकुरों के 22 और मेरा एक गांव मिलाकर 23 गांव में मुश्किल से 50 घर भी दलितों के नहीं होंगे। तो हमें वोट कौन देता। हर गांव में 2-4 घर ही दलितों के हैं। तो हारना तो बिल्कुल पक्का था। और, हारने के बाद हमारी स्थिति आज जो है, उससे भी बुरी होती। हमारा मकसद पहले केस जीतना है। न्याय पाना है। और परिवार को सुरक्षित रखना है।’
सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे