विनाशकाले विपरीत बुद्धि : गाड़ी में लालबत्ती लगाकर बन गए सीबीआई अफसर, पहुंच गए थाने

सोलन। कहते हैं जब आदमी के बुरे दिन आते हैं तो भगवान उसकी मति पहले ही हर लेता है। ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर के दरोबड़ गांव निवासी तीन लोगों के साथ, लोगों पर रुतबा जताने की ललक के चलते वे फर्जी सीबीआई अफसर बने और सलाखों के पीछे पहुंच गए। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अर्की निवासी रोहित की शिकायत पर पुलिस ने बागा थानांतर्गत शालूघाट मंदिर के बाहर सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों पर रौब गालिब करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के हवाले से लाल रंग की बत्ती लगी कार को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने देशवासियों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ से चेताया, ‘रुको-सोचो-एक्शन लो’ का दिया मंत्र

रोहित ने पुलिस बताया था 14 जुलाई को जब यह अपनी कार में तेल डालने के लिये खारसी जा रहा था तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार संख्या-24 सी-4309 खड़ी थी। जिस पर लालबती लगी हुई थी उक्त कार के साथ दो व्यक्ति खड़े थे जो आने जाने वाली गाडियो को चैक कर रहे थे। ये दोनों व्यक्ति अपने आप को सीबीआई के अधिकारी बता रहे थे।

इस सूचना पर पुलिस थाना बागा में मामला दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बिलासपुर के धार टटोह निवासी दरोबड़ निवासी 28वर्षीय मनोज कुमार, यहीं के 29 वर्षीय विनोद कुमार और 52 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। मनोज की लाल बत्ती लगी गाड़ी एचपी-24 सी-4309 को पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने 12 जुलाई को फ्लिपकार्ट से लाल रंग की बत्ती मंगाई थी। तीनो शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिये आये थे जहां पर इन तीनो ने सीबीआई अधिकारी बनकर गाडियों को चैकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया।

इनमे से नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल को गाड़ी में बतौर डीएसपी सीबीआई बनकर बैठ गया तथा मनोज कुमार व विनोद कुमार आने जाने वाली गाडियों को चैकिंग करने के लिये रोकने लगे। उसी समय वहां पर काफी लोग ईक्टठा हो गये तो यह तीनो वहां से भाग गये। एसपी ने बताया अभी तक की जांच व आरोपी से पूछताछ में उनके द्वारा की से धन उगाही की कोई शिकायत नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *