हरिद्वार ब्रेकिंग: कांवड़ मेले में शिवभक्तों के लिए देवदूत बने हेड कांस्टेबल आशिक अली, किसी को डूबता देख गंगा में कूद पड़ते हैं

हरिद्वार। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। हर दिन लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगा जल लेने हरिद्वार आ रहे हैं और जल लेकर अपने-अपने शिवालयों के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान जल लेने से पहले कांवड़िए गंगा स्नान भी करते हैं। दूसरी तरफ बारिश होने के कारण गंगा का प्रवाह काफी तेज है। यही कारण है कि कई बार कांवड़ियों के साथ गंगा स्नान के साथ अनहोनी भी हो जाती है। ऐसे में एसडीआरएफ और जल पुलिस कांवड़ियों को बचाकर देवदूत के रूप में सामने आ रही है।

15 साल से कांवड़ मेले में सेवा

कांवड़ मेले में तैनाती और मेले में आने वाली चुनौतियों को लेकर एसडीआरएफ के हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली ने मिडिया को बताया, कि वह 2015 से लगातार कांवड़ मेले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। वहीं कांवड़ियों को डूबने से बचाने पर वह कहते हैं, ‘हमें बहुत ही कम रिस्पांस टाइम मिलता है। इसी के साथ डूबने वाला व्यक्ति काफी पैनिक हो रखा होता है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

इसलिए हम पूरी टीम मिलकर एक साथ काम करते हैं। तभी हमें सफलता प्राप्त होती है’। वहीं, नेमप्लेट विवाद के सवाल पर आशिक अली कहते हैं कि, ‘हमारा कार्य लोगों की जान बचाना है। जब मैं किसी कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाता हूं तो उसे मेरे नाम या धर्म से कोई मतलब नहीं रहता है। वे व्यक्ति सिर्फ मुझे या मेरे अन्य साथियों का धन्यवाद करता है। कई बार तो वह व्यक्ति हमें ‘भगवान’ तक का ‘दर्जा’ देने लगता है। लेकिन यह सिर्फ हमारी सेवा है। हमें इस सेवा का अवसर मिला है, जो हम बखूबी निभा रहे हैं’।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

24 घंटे रहते हैं ड्यूटी पर तैनात
आशिक कहते हैं, हमारी ड्यूटी लगातार चलती रहती है। सुबह से लेकर रात तक हमारी ड्यूटी रहती है। हालांकि, गंगा आरती के बाद कम लोग गंगा स्नान करते हैं। तब हमें थोड़ा रिलैक्स होने का मौका मिलता है। लेकिन 24 घंटे हम गंगा के किनारे तैनात रहते हैं, ताकि कोई भी शिव भक्त या अन्य यात्री अनजाने में अपनी जान खतरे में न डाल दे। आसिफ कहते हैं, जब वह नदी के अंदर जाते हैं तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह अपना सौभाग्य मानते हैं कि मां गंगा ने उन्हें यह सेवा करने का मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *