नाहन ब्रेकिंग : डेंगू के नए मामले आने के बाद अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
नाहन। डेंगू के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों की घर-घर जाकर जहां स्क्रीनिंग शुरू की है तो वहीं लोगों को अपने आसपास पानी एकत्रित न होने देने समेत पूरी बाजू के कपड़े पहनने और डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जिले में डेंगू के 30 मामले सामने आ चुके हैं।
अमरपुर मोहल्ला में मौके पर टीम के साथ पहुंची स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने कहा कि अमरपुर मोहल्ला में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर लोगों के घर-घर पहुंचकर डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। घरों में गमलों, कूलर समेत इधर-उधर खड़े पानी को भी हटाया जा रहा है। जो लोग खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित हैं उन्हें अस्पताल में भेजने और चिकित्सक को सलाह के पश्चात ही इलाज शुरू करने का आह्वान किया जा रहा है।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ. अजय पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। खासकर नाहन के अमरपर मोहल्ला में बढ़ते डेंगू के मामले चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता संबंधित मोहल्ले में लोगों के घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग कर रही हैं। जिले में सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के लिए मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों से भी अपील की गई है कि वह अस्पतालों में जांच करवाएं।
उधर, नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शहर में सामने आ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए फॉगिंग को लेकर जल्द टेेंडर करवाए जाएंगे। टेंडर हो जाने के बाद फॉगिंग होगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।