स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

कल हुई स्वास्थ्य विभाग व केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक
दवा विक्रेताओं की दुकान के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने लगाए बोर्ड

सोलन। टीबी मुक्त जिला बनाने में स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्यरत है और टीबी उन्मूलन की दिशा में रोज नए आयाम स्थापित कर रखा है, स्वास्थ्य विभाग सोलन ने टीवी मुक्त जिला बनाने के लिए बीते कल एक और नई मुहिम शुरू कर दी है जिसके तहत केमिस्ट एसोसिएशन से भी सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है, इस विषय में जानकारी देते हुए टीवी विशेषज्ञ व जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि सीएमओ राजन उप्पल के तत्वाधान से हमारी टीम निरंतर टीबी मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य कर रही है बीते कल केमिस्ट एसोसिएशन से एक बैठक हुई जिसमें उनकी दुकान के बाहर एक बोर्ड भी लगाया गया और उन्हें सैंपल एकत्र करने के लिए उन्हें दवाइयां भी दे दी गई है ताकि अगर कोई मरीज लगातार उनसे खांसी की दवाई लेता है, तो केमिस्ट एसोसिएशन ही उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भी दे।

ऐसा करने से जल्द ही जिला टीबी मुक्त बन जाएगा और अब तो केमिस्ट एसोसिएशन डॉक्टर्स एसोसिएशन पंचायत प्रतिनिधि सभी साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं तभी तो परिणाम भी सामने आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग का निरंतर यही प्रयास है कि 2025 तक जिला सोलन को टीवी मुक्त बना दिया जाए।

उनका कहना है कि टीवी कोई ला इलाज बीमारी नहीं है और टीबी सिर्फ खांसी से फैलती है ना कि छुआछूत से। अधिकतर लोगों में अभी भी यह भ्रम फैला है कि टीवी छुआछूत की बीमारी है अगर कोई आपके आसपास एक हफ्ते से ज्यादा खांसी से पीड़ित हो तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने के लिए भेजे ना कि उसके साथ छुआछूत जैसा व्यवहार करें अगर सभी साथ मिलकर कार्य करेंगे तो जल्द ही जिला टीबी मुक्त बन जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : लक्कड़ बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर से दान पात्र तोड़ने वाले निकले चंबा निवासी दो सगे भाई, चुराई गई नकदी के साथ चंबा से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *