अल्मोडा—– कोरोना के मामलों को लेकर मॉक ड्रिल के माध्यम से परखा गया स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को

अल्मोड़ा- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिला अस्पताल समेत जिले भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिससे कि कोरोना मामले बढ़ने पर मरीजों को समय से उपचार मिल सके। इस दौरान आईसीयू बेड समेत अस्पतालों में आईसोलेसन वार्ड को किया एक्टिव किया गया। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, वेटिलेंटर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया । कर्मचारियों ने पीपीई किट पहने मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों की भी जांच की गई। जिससे की आने वाले समय में कोरोना से आसानी से निपटा जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत ने बताया कि जिला अस्पताल समेत ब्लॉकों के बड़े अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की गई। उन्होंने सभी जनपद वासियों से कोरॉना से बचाव की सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *