स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई… सरकार ने नींद गंवाई:स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने वार्ता के लिए बुलाए NHM कर्मचारी,हड़ताल जारी

शिमला। एक नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गई हैं, जिससे हिमाचल सरकार की नींद टूट गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हड़ताली कर्मचारियों को आज दोपहर बाद 4 बजे सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया है। इस बैठक के बाद सरकार और NHM कर्मियों के बीच चल रहे गतिरोध के टूटने की आस बंध गई है, क्योंकि हड़ताल के कारण प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हैं।

भई वाह… नौकरी…नौकरी : इस नौकरी के पाने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और सेलरी मिलेगी डेढ लाख रूपये प्रतिमाह, शर्त है सिर्फ सोने की

आलम यह है कि लोगों के कोरोना टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं। 12 से 15 हजार कोरोना टेस्ट रोजाना करने वाले हिमाचल में बुधवार को मात्र 2004 लोगों की कोरोना जांच की जा सकी। इसी तरह अस्पतालों में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे, कई जगह मरीजों के दूसरे टेस्ट नहीं हो रहे, कोरोना वैक्सीन नहीं लग पा रही, नर्सों के बगैर मरीजों की देखभाल नहीं हो पा रही है, क्योंकि NHM कर्मी दो दिन से पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

बीमारी से जंग:44 साल के सुनील की हुई हार्ट सर्जरी

NHM कर्मचारी बारिश और बर्फ के बीच भी हड़ताल पर डटे हुए हैं। आज इनकी हड़ताल का दूसरा दिन है। लेकिन हाड़ कंपा देने वाली सर्दी भी इनका हौसला कम नहीं हुआ। महिला कर्मचारी भी बर्फबारी में हड़ताल पर डटी हुई हैं।

काम की खबर… आचार संहिता : 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर घूमे प्रत्याशी या कार्यकर्ता तो होगी पूछताछ, देना होगा प्रमाण

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

हिमाचल में अधिकतर NHM कर्मी वर्ष 1998 से स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए यह कर्मचारी नियमितिकरण के लिए पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं। देश के अधिकांश राज्य इनके लिए पहले ही पॉलिसी बना चुके हैं, लेकिन हिमाचल में बार-बार आश्वासनों के बावजूद सरकार ने इनके लिए पॉलिसी नहीं बनाई।

ब्रेकिंग…अमेरिका में एक स्कूल के बाहर दो छात्रों को गोली मारी गयी, एक की मौत

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

इस वजह से लगभग 1700 लैब टेक्निशियन (LT), फार्मासिस्ट, महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ता (ANM), डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र, लैबोरेटरी सुपरवाइज़र, फीजियोथेरैपिस्ट, काउंसलर, ड्राइवर हड़ताल पर गए हैं।

ओमीक्रोन… बाप रे : 10 हफ्तों के भीतर दुनिया में नौ करोड़ से ज्यादा नए मामले

IGMC के बाहर बर्फ के बीच रोष जाहिर करते हुए NHM कर्मी।
ऊना में पेन डाऊन स्ट्राइक पर NHM कर्मी।

प्रदेशभर में NHM कर्मी बीते 27 जनवरी से काले बिले लगाकर काम कर रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के रवैये को देखते हुए इन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है। NHM अनुबंध कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमीन चंद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें बैठक के लिए बुला लिया है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी पॉलिसी की मांग पूरी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *