ब्रेकिंग सोलन : स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय शर्मा का आ​कस्मिक निधन, माता के मंदिर के बाहर आए चक्कर, थोड़ी ही देर में हो गया निधन

सोलन। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा का निधन हो गया है। वे शांडिल के साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के कार्यक्रम में माता के गंज बाजार स्थित मंदिर तक गए यहीं उनकी तबीयत बिगड़ी और चिकित्सालय पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके निधन की खबर उनके परिचितों व शुभचिंतकों में शोक की लहर है। शूलिनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री भी कार्यक्रम के बीच से उठकर शांडिल के साथ चिकित्सालय के लिए निकल पड़े हैं। लगभग 52 वर्षीय संजय शर्मा सिरमौर के नारग गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके निधन की खबर से चीखपुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  28जून 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


मिल रही जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शाम को सात से साढ़े बजे के बीच सोलन के लोक निर्माण विभाग के रेस्टहाउस में पहुंचे थे। जहां कर्नल शांडिल आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कुछ देर यहां रुककर अग्निहोत्री और शांडिल का कफिला सोलन के गंज बाजार स्थित दुर्गा मां के मंदिर पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह डटे रामशहर में, नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी

मां शूलिनी तीन दिन के प्रवास पर यहीं विराजमान है। मंदिर में मां की आराधना करने के बाद जब डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बाहर निकल रहे थे तो मंदिर के गेट के पास ही अचानक स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय शर्मा को चक्कर आने लगे। उनकी हालत खराब होती देख स्वास्थ्य मंत्री के स्टाफ के कुछ सदस्य उन्हें लेकर सरकारी चिकित्सालय पहुंचे और बाकी काफिला कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ठोडो मैदान पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने खेड़ा में नुक्कड़ सभा के माध्यम से किया चुनाव प्रचार


यहां अभी उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बैठे थोड़ा हुआ समय हुआ था कि उन्हें संजय शर्मा के निधन के खबर मिल गई। आनन—फानन में कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर मुकेश अग्निहोत्री और कर्नल शांडिल चिकित्सालय के लिए रवाना हो गए। चिकित्सालय में भारी भीड़ जुट गई है।
संजय शर्मा सिरमौर के नारग गांव के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *