रुड़की…#सुनवाई: तहसील दिवस में 56 शिकायतें दर्ज

रुड़की। डीएम विनय शंकर पांडे ने एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के साथ लक्सर तहसील दिवस में लोगों की शिकायतें सुनीं। तहसील दिवस में कुल 56 लोगों ने प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए। डीएम ने इनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया। बाकी प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।


लक्सर तहसील दिवस में डीएम व एसएसपी ने फरियादियों से सीधे बात की। रोहालकी के संजय कुमार ने गांव के संपर्क मार्ग पर पानी भरने वाली जगह पर सड़क न बनाए जाने की शिकायत की। अलावलपुर के रणवीर सिंह ने गांव की जमीन की पैमाइश न होने की शिकायत रखी। चंद्रपुरी खादर के पूर्व प्रधान विनोद कुमार ने गांव में चकबंदी शुरू कराने की मांग उठाई।

सिकंदरपुर के मांगेराम ने गांव में सरकारी आवास व शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों का घोटाला करने का आरोप लगाया। नेतवाला सैदावाद के कृपाल सिंह ने चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायसत की। कहा कि 2018 से शिकायत के बावजूद अतिक्रमण नहीं हट रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

सभासद अशोक कुमार ने वार्ड छह में कई साल पहले बंद किए गए सरकारी स्कूल को फिर से चालू कर सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

नियामतपुर के अरविंद कुमार ने हड़वाहा नाले पर पुलिया न बनने से किसानों को हो रही परेशानी की जानकारी दी। डौसनी गांव के अनिल कुमार ने गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग रखी। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि शिविर में कुल 56 प्रार्थनापत्र आए हैं, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर बाकी को कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है।

शिविर में शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, आपूर्ति, चकबंदी, कृषि, उद्यान, नगरपालिका, वन, लोनिवि, सिंचाई सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम ने पिछले तहसील दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा भी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *