पिथौरागढ़…नेपाल और भारत में बारिश से भारी तबाही, धारचूला में मलबे में दबकर महिला की मौत, नेपाल से एक दर्जन लापता

पिथौरागढ़। यहां के धारचूला क्षे में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। धारचूला में भारी बारिश से काली नदी का प्रवाह शुक्रवार रात को कुछ देर के लिए रुक गया था। नेपाल की ओर स्लाइड होकर नदी में मलबा पहुंच जाने के बाद खतरा बढ़ गया है। बारिश के बाद यहां की अन्य नदियां भी उफना गईं हैं।


बताया जा रहा है कि बारिश के बाद 37 घरों में मलबा घुस गया है। एक महिला की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई है। धारचूला में बीती रात 1 बजे से भारी बारिश के बाद काली नदी उफान में आ गई।

इस दौरान नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह थम गया। बताया जा रहा है की पानी अधिक भर जाने के बाद नदी ने नेपाल की तरफ रुख मोड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


इसकी वजह से खोतीला गांव में 37 घरों में मलबा घुस गया। इससे लोगों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। इसी गांव में एक महिला की घर के मलबे में दबकर मौत हो गई है। तीन वाहन भी मलबे में दब गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

जिला मुख्यालय से भी रेस्क्यू टीम रवाना की गई। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुट गया है। नेपाल के छापली में भारी बारिश से भारत के धारचूला में भी जमकर तबाही मची।


नेपाल में अतिवृष्टि के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया। जिससे यहां नदी में झील बन गई। झील बनने से खोतिला गांव खतरे में आ गया। नेपाल के छापली में 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं धारचूला के ऐलधारा में भी भूस्खलन होने से खड़ी गली व मल्ली बाजार के 12 से अधिक मकानों में मलबा घुस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *