उत्तराखंड ब्रेकिंग : घनघोर बारिश शुरू, रुड़की में मकान ढहा, दो बच्चों की मौत, उधमसिंह नगर व देहरादून के स्कूलों में गुरुवार के अवकाश का ऐलान

देहरादून/रुद्रपुर। मौसम विभाग द्वारा एक अगस्त को भी भारी व अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिले के बाद अब उधमसिंह नगर व देहरादून के जिलाधिकारियों ने भी आंगनबाड़ी समेत जिलों के सभी स्कूलों में गुरुवार की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच हरिद्वार के बहादराबाद में बारिश के बीच एक मकान की छत ढहने से दो बच्चों की मौत और पांच लोगों के घायल होने का समाचार आ रहा है।


देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भरी बारिश की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जनपद के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए जा रहे हैं। इनमें आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है। उधमसिंह नगर जिला प्रशासन की ओर से भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया है। इस प्रकार अब तक आ चुके आदेशों के अनुसार नैनीताल, देहरादून और उधमसिंह नगर के 12वीं तक के सभी निजी, सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी व प्ले ग्रुप स्कूलों में गुरुवार को अवकाश रहेगा।

इस बीच उत्तराखंड के कई जनपदों में रात होते होते भारी बारिश शुरू होने की खबरें आने लगी है। पहाड़ों से निकलने वाली तमाम नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। रुड़की में एक पुराने मकान की छत गिरने की खबर आ रही है। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसे में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म
देहरादून के जिलाधिकारी कीे ओर से स्कूलों की छुट्टी का जारी आदेश


मिल रही जानकारी के अनुसार हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी में भारी बारिश से एक पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में घर पर आए एक मेहमान सहित दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


फिलहाल बदराबाद पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने की तैयारी चल रही है।


रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश सासनी ने बताया कि ग्राम भौरी में मोहब्बत नाम के व्यक्ति का मकान था। बारिश के चलते मकान पुराना होना के कारण छत गिर गई। घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर भेज दी गई थी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। रुड़की एसडीएम यूक्ता मिश्रा भी मौके ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *