उत्तराखंड ब्रेकिंग: भारी बारिश से पिथौरागढ़ का बुरा हाल, कई सड़कें बाधित, डीएम ने अवकाश किया घोषित

पिथौरागढ़। सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भी मौसम का मिजाज तल्ख है। लगातार हो रही बारिश से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं डीएम रीना जोशी ने लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।

पिथौरागढ़ में बीते दिन से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं डीएम रीना जोशी ने लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं भारी बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग, धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग, गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग, राईआगर सेराघाट अल्मोड़ा मोटर मार्ग बंद हो गया है। वहीं जिले में दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद हैं। लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

जिले में बहने वाली रामगंगा और काली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं भारी बारिश से जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *